Wednesday, March 29, 2023

बच्चों के लिए 

💥बच्चा नींद से जगने पर नाक और आंखें रगड़ता है : Sanicula 30
💥बच्चा सारा दिन रोता है, मगर रात भर सोता है : Lycopodium 30 
💥बच्चा सारा रात रोता है, मगर दिन भर सोता है : Jalapa 30  
💥डरावनी सूरत देखकर रोता है : Stramonium 30 
💥दूध पीते वक्त रोता है : Calcarea Phos 30 
💥किसी भी चीज से इंकार करने से खूब रोता है : Chamomilla 30
💥बगैर हिलाये या झुलाये नींद नहीं आती : Cina 30 
💥डरावने स्वप्न के कारण सोने से डरता है : Nux Vom 30💥अगर बच्चा घुमाने पर रोना बंद कर देता है नहीं तो रोता रहता है : Chamomilla 30 
💥बच्चा घुमना पसंद करता है, केवल माता की गोद में और किसी की गोद में नहीं, यदि कोई व्यक्ति उसके पास जाता है या उसे छूता है तो वह चीखने लगता है : Antim tart 30 
💥बच्चे का कब्ज जोकि मुलायम पाखाने को भी निकालने के लिए जोर लगाना पड़ता है : Alumina 30 
💥कानों के अंदर अंगुलियां घुसेड़ता है : Chininum Sulph 30 
💥बच्चा चिड़चिड़ा अनेकों प्रकार की चीजें मांगता है और फिर फेंक देता है : Kreosotum 30 OR Staphysagria 30 
💥चिड़चिड़ा और बदमिजाज, किसी का भी छूना पसन्द नहीं करता है : Cina 30 
💥अच्छी तरह खाने-पीने पर भी दुबला होता जाता है : Iodium 30, Natrum Mur 30 
💥बच्चे को माता का दूध हजम नहीं होता है : Silicea 30  
💥माता का दूध पीते समय और पीने के बाद रोता है : Arsenic Album 30 
💥बच्चे का शक्ल बुड्ढों की तरह मैला, चिकना, दुबला पतला : Sanicula 30 
💥बच्चा जननेन्द्रिय को खीचता और लम्बा करता है : Merc Vivus 30 
💥अपना सर दीवार या फर्श पर पटकता है : Rhus Tox 30 
💥बच्चा चलना और बोलना देर से सीखता है : Agaricus 30

No comments:

Post a Comment

phimosis

PHIMOSIS [Narrowing of the foreskin of the penis) :- 1) An excellent remedy for narrowing of the fore skin of the penis : Merc Iod 30. 2) Fo...